बुधवार, 28 जनवरी 2009

कुछ विशेष संख्याओं के वर्ग निकालना

कुछ विशेष संख्याओं के वर्ग करने की विधि

  1. ऐसी संख्याओं का वर्ग करना जिसके अंत में 5 आता हो , ऐसे संख्याओं का वर्ग करना बहुत ही आसान है
  • 15 का वर्ग इसका वर्ग करने के लिए यह याद रखे की दाहिने तरफ़ के दो अंक तो 25 ही आयेंगे इसलिए अंत में 25 लिख दे और बाकी अंक के लिए जिस संख्या का वर्ग करना है उसके दहाई के अंक को ले और उसमे एक और जोड़कर उसी में गुणा कर ले । जैसे 15 में 1 में 1 और जोड़कर यानि कि 1+1 =2 से 1 में गुणा कर दे । यानी कि 2 x 1=2 यही 25 के पहले लिख दे । यानी कि 15 का वर्ग हो गया 225
  • 25 का वर्ग करने के लिए 2 में 3(2 से एक अधिक ) का गुणा करके लिख दे 625
  • 35 का वर्ग करने के लिए 3 में 4 (3 से एक अधिक ) का गुणा करके 25 के पहले लिख दे 1225
  • 45 का वर्ग करने के लिए 4 में 5 (4 से एक अधिक ) का गुणा करके 25 के पहले लिख दे 2025
  • 55 का वर्ग करने के लिए 5 में 6 (5 से एक अधिक ) का गुणा करके 25 के पहले लिख दे 3025
  • 65 का वर्ग करने के लिए 6 में 7 (6 से एक अधिक) का गुणा करके ४२ के पहले लिख दे 4225

शेष भाग अगले पोस्ट में ------------

सुशील दीक्षित

3 टिप्पणियाँ:

Unknown ने कहा…

bahoot achha blog banaaya hai. ganit padhne wale chhatron tatha is vishay mein ruchi rakhne wale logon ke liye bahoot hi fayademand. is blog ke followers ki sankhya badhaane ke pryaas kiye jaane chahiye. dhanyvad.

प्रियंका गुप्ता ने कहा…

बहुत अच्छा ब्लॉग है..। पर वे बच्चे जो अंग्रेजी माध्यम से पढ़ रहे हैं, उनके लिए इसे उपयोगी बनाने हेतु कृपया इसमे गूगल ट्रांस्लेटर का विजेट लगा दें, ताकि वे बच्चे भी इसे अंग्रेजी में परिवर्तित कर इससे लाभान्वित हो सकें...।

प्रियंका गुप्ता ने कहा…

बहुत अच्छा ब्लॉग है..। पर वे बच्चे जो अंग्रेजी माध्यम से पढ़ रहे हैं, उनके लिए इसे उपयोगी बनाने हेतु कृपया इसमे गूगल ट्रांस्लेटर का विजेट लगा दें, ताकि वे बच्चे भी इसे अंग्रेजी में परिवर्तित कर इससे लाभान्वित हो सकें...।

एक टिप्पणी भेजें