बुधवार, 28 जनवरी 2009

सरल गुणा करने कि विधि

अब पिछली चर्चा को ही आगे बढ़ते है और अब ऐसे गुणा देखते हैं जिसमे 100 से ऊपर का अंक हो तो क्या होगा ?
पहले बाए तरफ़ के अंको को निकालेंगे
इसके लिए 105 में -7 जोड़े =105 +( -7) =105-7= 98
या 93 में 5 जोड़े 95 + 5 = 98
इसको नोट कर ले चाहे तो इसके आगे ०० बढ़ा कर नोट करेजैसे 9800
अब
+5 से -7 को गुणा करे तो यह हुआ -35
इसको 9800 में -35 जो जोड़े यानी कि 9800 +(-35) = 9800-35 = 9765
बस यही उत्तर हुआ

किसी तरह कि दिक्कत होने पर आप इस पर चर्चा कर सकते हैं ।

सुशील दीक्षित

1 टिप्पणियाँ:

seema gupta ने कहा…

बेहद रोचक तरीका और आसान भी..."

Regards

एक टिप्पणी भेजें