रविवार, 18 जनवरी 2009

ज़रा दूधवाले की सहायता करें

एक दूधवाला मेरे पास एक बहुत सरल समस्या लेकर आया कि वह बाजार से दूध २० रुपये / लीटर खरीद कर बेचता है । एक ग्राहक उसे २० रुपये /लीटर में ही खरीदना चाहता है । तो उसने मुझसे पूछा की वह एक दूध कितने प्रतिशत पानी मिलाये या किस अनुपात में दूध और पानी मिलाये कि उसे २ रुपये /लीटर का लाभ हो जाए ?

ज़रा आप ही उस दूधवाले की सहायता करें।

सुशील दीक्षित

3 टिप्पणियाँ:

संजय बेंगाणी ने कहा…

दूध में पानी मिलाना कोई सवाल नहीं, एक अनैतिक कार्य है. इस प्रकार के प्रश्न पाठ्य-पुस्तकों में भी शामिल नहीं किये जाने चाहिए. कृपया अन्यथा न लें.

seema gupta ने कहा…

905 ML milk and 95 ML water

Regards

Unknown ने कहा…

bahut hi achha platform hai math ke liye

एक टिप्पणी भेजें