प्रश्न सं २
एक दूकानदार के पास दो क्रय मूल्य की चीनी है एक का क्रय मूल्य २७ रुपये /किलो है और दूसरी का ३१ रुपये / किलो है । इन दोनों को वह किस अनुपात में मिलाये की विक्रय मूल्य ३५ रुपये/ किलो होने पर उसे २५%का लाभ हो ?
हल का मौखिक तरीका :- यहाँ यह ध्यान देने की बात है की ३५ रुपये विक्रय मूल्य है जो क्रम मूल्य के २५% ऊपर है तभी तो २५ % का लाभ हुआ । यानी कि यह है क्रय मूल्य का १२५% या ५/४ (टेबल को याद करे जो मैंने पहले बताई है तो सीधा मान रख सकते है अन्यथ १२५/१००=५/४ होगा इसमे भी कोई दिक्कत नही है ) । अब क्रय मूल्य ३५ का ४/५ हुआ यानि कि २८ रुपये । यही मिश्रण का क्रय मूल्य हुआ। अब पहली चीनी से इसका अन्तर है १(२८-२७) और दूसरी चीनी से इसका अन्तर है ३ (३१- २८) । इसका विलोम अनुपात ही वह अनुपात है
यही उत्तर हुआ । यानी ३:१ का
सुशील दीक्षित
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें