रविवार, 18 जनवरी 2009

मिश्रण प्रश्न सं १ - सरल प्रश्न

प्रश्न :- रुपये ४.२० /किलो और रुपये ५.४० /किलो के चावल को किस अनुपात में मिलाये की मिश्रण की कीमत रुपये ५.०० /किलो हो जाए ?

हल का तरीका :- मध्य वल्यू है ५.०० रुपये और इससे पहले का अन्तर हुआ ८० पैसे(५.०० -४.२०) और दूसरे का अन्तर हुआ ४० पैसे (५.४०-५.००) । बस इसको इसके उल्टे अनुपात यानी कि ४० : ८० या १:२ में मिलायेंगे ।

बस इस तरह बिना लिखे ऐसे प्रश्नों को हल करने कि आदत डालें ।

सुशील दीक्षित

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें