शुक्रवार, 16 जनवरी 2009

गति से सम्बन्धित कुछ और बातें

प्रतियोगी परीक्षाओं में गति से सम्बन्धी एक प्रकार का प्रश्न और पूंछा जाता है वह है नाव जब नदी में धारा की दिशा में तथा धारा के विपरीत दिशा में चल रही हो तो उसकी गति क्या मानी जायेगी ? इस प्रकार के प्रश्नों को हल करने में केवल दो बातें ध्यान में रखनी चाहिए

(१) जब नाव धारा की दिशा में चलेगी तो गति होगी
नाव की स्थिर जल में गति + नदी के धारा की गति

(२) जब नाव धारा की दिशा के विपरीत दिशा में चलेगी
नाव की स्थिर जल में गति - नदी धारा की गति

बस इन्ही बातो को ध्यान में रखकर प्रश्न हल कने चाहिए ।

सुशील दीक्षित

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें