प्रश्न संख्या 4 :- एक ट्रेन अगर 150 मी लंबे प्लेटफोर्म को 20 सेकंड में तथा प्लेटफोर्म पर खड़े एक आदमी को 5 सेकंड में पार कर लेती है तो ट्रेन की चाल किमी/ घंटे में क्या है ?
मौखिक हल का तरीका :- जब ट्रेन प्लेटफोर्म को पार करती है तो वह (अपनी लम्बाई + प्लेटफोर्म की लम्बाई ) के बराबर दूरी तय करेगी और समय लगा 20 से. का . जब वह प्लेटफोर्म पर खड़े आदमी को पार करेगी तो वह अपनी लम्बाई को ही केवल पार करेगी और समय लगा 5 से. का . अतः प्लेटफोर्म की लम्बाई को पार करने में लगेगा 20-5=15 सेकंड. वह १५० मीटर(प्लेटफोर्म की लम्बाई है ) चली १५ सेकंड में गति हुई 150/15=10 मी / से और किमी / घंटे में हो गई 36 किमी /घं (क्योंकि मैं पहले ही बता चुका हूँ की याद रखे 18 किमी/घं = 5 मी/से )
बस हल हो गया ।
सुशील दीक्षित
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें