प्रश्न :- एक चुनाव में एक उम्मीदवार को ३५ प्रतिशत वोट मिलते हैं और वह दूसरे उम्मीदवार से कुल ४५० वोट से हार जाता है । बताइए कुल कितने मतदाता थे ?
हल का तरीका :- सबसे पहला सूत्र याद कर ले की कलम का इस्तेमाल नही करना है। तभी आप सफल हो पायंगे । अब प्रश्न हल करते हैं । जरा सोंचे की कोई जो हारा उसे ३५ प्रतिशत मिले तो जीता उसे शेष ६५ प्रतिशत मिले होंगे । इसका अन्तर ३० प्रतिशत है जो ४५० वोट हैं। जब ३० प्रतिशत ४५० वोट हैं तो १०० प्रतिशत १५०० वोट हुए । यही उत्तर है ।
अब देखे की कंही भी आपको कलम चलने की जरूरत नही पड़ी । अगर कुछ लोंगों की गणित थोडी कमजोर हो अंत में थोड़ा सा इस्तेमाल कर सकते है । केवल इतना ४५०/३० x 100 = १५०० बस हो गया।
सुशीएल दीक्षित
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें