मंगलवार, 6 जनवरी 2009

प्रतिशत प्रश्न सं २

प्रश्न सं २ :- एक चुनाव में दो उम्मीदवारों के बीच मुकाबले में १३५ वोट अवैध घोषित हो जाते हैं । जीते हुए उम्मीदवार को वैध मतों के ७० प्रतिशत वोट मिलते हैं और वह ४०००० वोट से जीत जाता है तो कुल कितने मतदातों ने वोट डाले ?
हल का तरीका :- जीते हुए उम्मीदवार को वैध मतों का ७० प्रतिशत मिलता है तो हारे हुए को ३० प्रतिशत मिले होंगे । अतः जीत का अन्तर (७० - ३०) = ४० प्रतिशत हुआ और यह ४०००० हजार है तो कुल १०० प्रतिशत १००००० वोट हुए । इसके अतिरिक्त १३५ वोट अवैध तो कुल पड़े हुए वोट हुए १००१३५ । यही उत्तर है ।

सुशील दीक्षित

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें