जैसा की मैंने पहले ही लिख दिया है की यह ब्लॉग उन प्रतियोगियों के लिए अत्यन्त उपयोगी होगा जो स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (कर्मचारी चयन आयोग) की उन परीक्षाओं में बैठ रहे हैं जिसमे ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूंछे जाते हैं । इसलिए इस क्लास में बेसिक अंकगणित नही सिखाई जायेगी । यहाँ पर यह माना जायेगा की पाठक को बेसिक अंकगणित पता है । यहाँ पर केवल उन प्रश्नों को बिना कलम का इस्तेमाल किए हुए कम से कम समय (लगभग १५ -२० सेकंड में ) में हल करने का तरीका समझाया जाएगा । आज बुधवार से ही इस पर प्रश्न व तरीके पोस्ट करना मैं शुरू कर दूँगा। आज प्रतिशत से सम्बंधित प्रश्नों को पोस्ट किया जाएगा।
सुशिल दीक्षित
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें