बुधवार, 7 जनवरी 2009

प्रतिशत प्रश्न ६

प्रतिशत प्रश्न :- दूध के कीमत में २५ % बढोत्तरी हो जाती है एक गृहणी को अपने घर में दूध का उपयोग कितने प्रतिशत कम करना चाहिए जिससे उसके मासिक खर्च में कोई बढोत्तरी हो ?

हल का तरीका : - यह सदैव के लिए नोट कर ले जब भी प्रतिशत की बात होगी वहां १०० को आधार मान कर ही बात होती है । यहाँ पर केवल प्रतिशत की बात हुई है । अतः २५ रुपये बढ़ने पर बढे हुए दाम १२५ रूपये हो गए । अब हमें २५ रुपये कम करने है तो खर्च १०० ही रह जाएगा । तो अब रूपये २५ कम करना है १२५ रुपये पर क्योंकि बढे हुए मूल्य पर ही कम करना होगा .(यहाँ ध्यन देकर समझ ले बढे हुए अन्तर को कम करेंगे बढे दामों पर ) । अब सोंचे की २५ कितना है १२५ का । बहुत सरल है २० प्रतिशत । यही उत्तर हुआ। ( २५ / १२५ )x १०० = २०

नोट :- प्रतिशत के प्रश्नों में १०० को आधार मानकर ही प्रश्न हल करना उचित रहता है

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें