बुधवार, 7 जनवरी 2009

प्रतिशत प्रश्न सं ८

प्रश्न सं :- कीमतों में कमी आने के कारण एक व्यक्ति २७ रुपये में २० आम अधिक खरीद लेता है एक दर्जन आमों की घटी हुई कीमत क्या है ?


हल करने का तरीका :- यहाँ पर यह सोंचे की २७ रुपये में वह जितने आम खरीदता १० % कीमत कम होने पर उसने २० आम अधिक खरीद लिए । पहले इस १० % की वैल्यू निकाले यानि २७ का १० % जो २.७० रुपये हुई । यानि २.७० रुपये में उसने २० आम खरीदे । अब निकाल ले २० आम के लगे २.७० रुपये तो १२ आम के १.६२ पैसे हुए । उत्तर यही है ।

नोट :- (२.७० / २०) x १२ को भी मन में हल करे । यह भी बहुत आसन है । (२.७० /२०) x १२ = (0.२७/२ )x १२ = .२७ x ६ = १.६२ रुपये

२७ का ६ से गुना में अगर दिक्कत हो २० + ७ में गुना करे यानि कि १२० + ४२ = १६२ ।

जरा सा अभ्यास कि जरूरत है । आप देखेंगे यह अन्यन्त सरल है। मैं कभी पेन का इस्तेमाल नही करता हूँ । यकीन करे आप भी कर सकेंगे ।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें