बुधवार, 7 जनवरी 2009

प्रश्न ७ के हल के सम्बन्ध में

इस प्रश्न को हल करते समय मैंने लिखा है
"ऐसे प्रश्नों को हल करते समय यह ध्यान रखे की सदैव कमी ही आएगी और वह निम्वत होगी ।"
यह केवल उस समय के कहा गया है जब कमी और बढोत्तरी का प्रतिशत सामान हो । तब फार्मूला निम्वत होगा
माना कमी व बढोतरी का प्रतिशत "क" है क्योंकि दोनों सामान है ।
तो आप फार्मूला को और सरल रूप में याद कर सकते हैं

सदैव कमी होगी और वह (क x क )/१०० यानि कि क का वर्ग को करके दहाई के अंक के पहले दशमलव लगा दे ।
जैसे प्रश्न ७ में २० का वर्ग ४०० और दहाई के पहले दशमलव यानि कि ४.०० अर्थात ४ उत्तर हुआ ।

ऊपर के फार्मूला तो वही है लेकिन दोनों वेलू समान होने के कारण के कारण क - क + (क x क )/१०० का सरल रूप ही ऊपर क फार्मूला होगा ।

नोट :- यदि कमी और बढोत्तरी का प्रतिशत अलग अलग होगा तो वह फार्मूला लगाये जो प्रश्न ७ को हल करते समय बताया गया है ।

सुशील दीक्षित

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें