शुक्रवार, 23 जनवरी 2009

एक प्रश्न को मौखिक हल करें

इस प्रश्न को मौखिक हल करे ।

प्रश्न :- साधारण ब्याज पर ३०० रुपये २ वर्ष में ४२० रुपये हो जाते हैं । तो इसी साधारण ब्याज दर पर ६२० रुपये ३ वर्ष और ६ माह में क्या हो जायेंगे ?

बहुत सरल है मौखिक की आदत पड़ने में थोड़ा समय लगेगा पर प्रतियोगिता के लिए अच्छा रहेगा। आदत बदलने में इसलिए समय लगेगा क्योंकि पूरे शिक्षा में कभी भी व्यवहारिक गणित नही पढाई जाती है।

इसको मैं कोशिश करूंगा की विडियो के माध्यम से समझाऊँ .

सुशील दीक्षित

4 टिप्पणियाँ:

संगीता पुरी ने कहा…

क्‍या मैं सही हूं ?
दो वर्ष में 120
एक वर्ष में 60
100 रू में 20
620 रू में 124
3 वर्ष में 372
6 महीने में 62 और
पूरे 434 रू

सुशील दीक्षित ने कहा…

संगीता जी ने तो हल कर दिया यही विधि है मौखिक हल की ।वाकई मजा आ गाया।

सुशील दीक्षित

Vinay ने कहा…

बहुत बढ़िया विधि



---आपका हार्दिक स्वागत है
गुलाबी कोंपलें

abhishek srivastava ने कहा…

abhi duniya me acche log wakai me hai.

एक टिप्पणी भेजें