प्रतिशत प्रश्न सं 2 :- राम 100 रुपये श्याम को साधारण ब्याज पर 4 वर्ष के लिए और शंकर को उसी ब्याज की दर पर 160 रुपये 5 वर्षा के लिए देता है । अंत में उसे कुल 240 रुपये ब्याज मिला । ब्याज की दर बताये ?
हल का लिखित तरीका :- माना बयाज की दर R है
तो (100 x R x 4)/100 + (160 x R x 5)/100 = 240 Rs.
4R + 8R=240
R = 20 %
हल का मौखिक हरीका :- सीधा समझ ले की 400(100x4) रुपये एक वर्ष (4/4) के लिए और 800 (160x5) रुपये एक वर्ष के लिए दिए हैं । तो 1200 रुपये पर ब्याज एक वर्ष का 240 रुपये । ब्याज हो गया 20 % ।
इस तरह मैंने समय और कार्य के प्रश्नों को हल करने का भी तरीका बताया था । वहाँ दिन एक कर दिया था और आदमी और बच्चे उतने गुने कर दिए थे जितने दिन थे । ठीक इसी तरह यहाँ वर्ष से मूलधन में गुणा कर दे तो एक वर्ष में ही उतना ब्याज आ जायेगा .
सुशील दीक्षित
3 टिप्पणियाँ:
सही है गुरुजी
आपका ब्लॉग पसन्द आ रहा है. टिप्पनियों की परवाह किये बगेर जारी रखें.
mujhe pahle se jada easy lag rahi h maths,,
एक टिप्पणी भेजें