अभी कुछ सरल प्रश्न ही हल करते हैं और धीरे धीरे कठिन प्रश्नों की ओर बढ़ेंगे ।
प्रश्न : कितने प्रतिशत के साधारण ब्याज पर कोई धन १० वर्ष में दुगना हो जाएगा ?
हल का तरीका :- बहुत सरल है । जब भी प्रतिशत का प्रश्न हो १०० को आधार मान कर करना सरल होता है । मान ले की १०० रुपये थे १० वर्ष में दुगने हो गए २०० रुपये हो गए ।१०० रुपये ब्याज हुआ १० वर्ष में । एक वर्ष में १० रुपये । यही १० % उत्तर हुआ क्योंकि एक वर्ष में १०० पर ब्याज ही तो उस ब्याज के दर हुई ।
मैं यह जानता हूँ की अभी कम बच्चे ही इसका उपयोग कर रहे हैं क्योंकि बहुत जरूरतमंद बच्चों को ब्लॉग का पता ही नही है । लेकिन जब भी किसी बच्चे को कोई उत्तर न समझ में आए तो वह टिपण्णी के माध्यम से पूछ सकता है ।
सुशील दीक्षित
3 टिप्पणियाँ:
kahi koi chij galat hai is uttar mee........
Koi line galat type hue hai.......
उत्तर में गलती नही थी . १०० रुपये को टाइप करते समय १०० वर्ष लिख दिया था . गलती बताने के लिए धन्यवाद
aapka kaam accha hai thoda aur modification laaye jaise increase and decrease in percent
एक टिप्पणी भेजें