चलिए वैदिक गणित पर आगे चर्चा करेंगे। पहले अगले अद्याय की ओर बढ़ते है ।
साधारण व्याज :- अधिकतर बच्चे इसको जानते होंगे पर फ़िर भी थोड़ा मूलभूत बातों को दोहरा कर आगे बढे ।
साधारण ब्याज = (मूलधन x ब्याज के दर x समय ) / 100
उदाहरण :- यदि मूलधन 1200 हो 6 % प्रति वर्ष ब्याज की दर हो और 9 महीने के लिए ब्याज लिया गया हो तो साधारण ब्याज होगा
साधारण ब्याज = {1200 x 6 x (9/12)}/100 =(1200 x 6 x 3)/100 x 4=54 Rs.
यह साधारण ब्याज का अत्यन्त सरल प्रश्न है और इसको मौखिक हल करने में कोई दिक्कत नही होनी चाहिए । एक वर्ष का ब्याज निकाल कर फ़िर 3/4 कर दे क्योंकि 9 महीना 12 महीने का 3/4 है ।
सुशील दीक्षित
5 टिप्पणियाँ:
बहुत काम का ब्लॉग है, इसे सभी को पढ़ना चाहिए
---आपका हार्दिक स्वागत है
गुलाबी कोंपलें
साधारण ब्याज की गणना
समय मूल दर प्रतिशत का गुणा।
इतना ही ब्याज साहूकार को मिला॥ -मेमोरी गुरू
Call Memory Guru +91-9984420572
साधारण ब्याज की गणना
समय मूल दर प्रतिशत का गुणा।
इतना ही ब्याज साहूकार को मिला॥ -मेमोरी गुरू
Call memory Guru +9984420572
3/4 kaha se aya
mai nahi samajh pa raha hu
kripya samjhaye
471 रु पर 7 महीने का 2 पैसे प्रति रू प्रति माह की दर से साधारण ब्याज होगा
एक टिप्पणी भेजें