शुक्रवार, 23 जनवरी 2009

प्रश्न सं ४ प्रतिशत

प्रश्न :- एक व्यक्ति 1000 रुपये में से कुछ 4% और कुछ 5% की दर से साधारण ब्याज पर उधार देता है। उसे वर्ष के अंत में 44 रुपये ब्याज मिला तो बताइए की उसने 5 % की दर से कितना उधार दिया था ?

उत्तर : - यदि सारा धन 4 % पर उधार दिया गया हो तो 1000 पर 1 वर्ष का ब्याज हुआ 40 रुपये जबकि मिल 44
अन्तर 4 का
अन्तर क्यों ?
क्योंकि कुछ 5% पर लगा था
कितना?
ब्याज में अन्तर 5-4=1%
1 अन्तर है 100 रुपये पर
4 अन्तर होता 400 रुपये पर
यही उत्तर है ।

सुशील दीक्षित

1 टिप्पणियाँ:

संजय बेंगाणी ने कहा…

ऐसा ब्लॉग 20 साल पहले होता तो मेरे काम आता.
सही है.

एक टिप्पणी भेजें