बुधवार, 7 जनवरी 2009

अंकगणितीय योग्यता अगला अध्याय - लाभ और हानि

प्रतिशत से अध्याय को अभी यहाँ विराम देते हुए अगले अध्याय लाभ और हानि पर चलते हैं ।
लाभ और हानि से सम्बंधित बेसिक फार्मूला

लाभ
लाभ = बिक्री मूल्य - क्रय मूल्य

यदि यह परिणाम ऋणात्मक हो तो वह हानि होगी ।

लाभ का प्रतिशत

लाभ का प्रतिशत = (लाभ / क्रय मूल्य ) x १००

नोट :- लाभ का प्रतिशत सदैव क्रय मूल्य पर ही निकाला जाता है ।

मैंने पहले भी लिखा है की इन बेसिक फार्मूला की मैं यहाँ चर्चा नहीं करना चाहता हूँ परतु फिर भी मैंने अपने इस पाठ को शुरू करने से पहले उचित समझा । अगले पोस्ट से मैं इससे सम्बंधित प्रश्नों को हल करने का तरीका बताना शुरू करूंगा ।

मुझे बहुत सारी मेल मिल रही हैं की यह उनके लिए उपयोगी है । मेरा उद्देश्य भी यही है की जो बच्चे किसी कारणवश कोचिंग संस्थानों में प्रवेश नही ले पा रहे हैं यह उनके शहर में अच्छे कोचिंग संस्थान नहीं हैं, उनके लिए यह ब्लॉग अत्यन्त लाभदायक होगा ।

सुशील दीक्षित

2 टिप्पणियाँ:

Unknown ने कहा…

sir ek request hai aap jo questions likte hai unme HINDI ki ginti ka pyarog na kare ......... pls.

1,2,3,4,5,6,7,8,9 0 in sab ka proyga kare pls.

सुशील दीक्षित ने कहा…

आपका सुझाव अच्छा है और अब मैं English digits का ही प्रयोग कर रहा हूँ.

एक टिप्पणी भेजें