शनिवार, 17 जनवरी 2009

प्रतिशत के प्रश्नों के लिए कुछ सलाह

प्रतिशत के प्रश्नों को हल करने के लिए एक सलाह दे रहा हूँ की आप नीचे दी गई टेबल को सदैव मन में पहाड़े की तरह
रट कर बैठा ले ।

१०० % का मतलब है १
८० % का मतलब है ४/५
७५% का मतलब है ३/४
६०% का मतलब है ३/५
५०% का मतलब है १/२
४०% का मतलब है २/५
३५% का मतलब है ७/२०
३०% का मतलब है ३/१०
२५% का मतलब है १/४
२०% का मतलब है १/५
१५ % का मतलब है ३/२०
५ % का मतलब है १/२०

इसको याद रखने पर आप इस मान को सीधे पहाड़े की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे । भिन्न (सही बटे) को सरल करने में समय नष्ट नही करना पड़ेगा । यह युक्ति भी परीक्षा में आपका थोड़ा समय बचायेगी । परीक्षा में एक एक सेकंड का महत्त्व होता है ।

सुशील दीक्षित

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें