प्रतिशत के प्रश्नों को हल करने के लिए एक सलाह दे रहा हूँ की आप नीचे दी गई टेबल को सदैव मन में पहाड़े की तरह
रट कर बैठा ले ।
१०० % का मतलब है १
८० % का मतलब है ४/५
७५% का मतलब है ३/४
६०% का मतलब है ३/५
५०% का मतलब है १/२
४०% का मतलब है २/५
३५% का मतलब है ७/२०
३०% का मतलब है ३/१०
२५% का मतलब है १/४
२०% का मतलब है १/५
१५ % का मतलब है ३/२०
५ % का मतलब है १/२०
इसको याद रखने पर आप इस मान को सीधे पहाड़े की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे । भिन्न (सही बटे) को सरल करने में समय नष्ट नही करना पड़ेगा । यह युक्ति भी परीक्षा में आपका थोड़ा समय बचायेगी । परीक्षा में एक एक सेकंड का महत्त्व होता है ।
सुशील दीक्षित
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें