शनिवार, 17 जनवरी 2009

अब थोड़ा सा दोहरा ले

पहले मैंने जिन पाठों को पढाया है उनको थोड़ा सा दोहरा ले ताकि कुछ नए प्रश्न को हल करने विधि भी आप सीखते जायेंगे और पिछला पढ़ा हुआ दोहराते भी जायेंगे।

प्रश्न :- यदि एक दूकानदार ५ रुपये में २ संतरे खरीद कर ७ रुपये में ही ३ बेच देता है , तो उसे फायदा हुआ की हानि और कितने प्रतिशत का ?

हल ;- सीधे यह निकाले की ५ और ७ का LCM क्या है , वह है ३५ और अब देखे ३५ रुपये में वह कितने खरीद और बेच रहा है । ३५ में उसने १४ hint {(३५/) x } संतरे खरीदे और ३५ में १५ बेच दिए । तो सीधा है की हानि हुई है क्योंकि ३५ रुपये में १४ ही खरीद रहा है और १५ बेच रहा है । कितनी १५ बेचते ही १ का घाटा तो १००/ १५ % = २० /३ = ६ सही २/३ पर्तिशत की हानि हुई ।

सुशील दीक्षित

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें