प्रश्न :- एक कंटेनर जिसकी क्षमता ५४ लीटर है, पूरा दूध से भरा हुआ है । उसमे से एक तिहाई दूध निकालकर उसमे पानी मिलाकर भर दिया जाता है । फ़िर इसको एक तिहाई खली करके उसमें पानी मिला दिया जाता है । इस प्रक्रिया को तीन बार दोहराया जाता है । अब यह बताइये की तीन बार यह करने के बाद उसमे शुद्ध दूध की क्या मात्रा शेष बचेगी ?
चलिए आप थोड़ा दिमाग पर जोर डालिए । मैं बाद में हल बताता हूँ ।
नोट :- ऐसे प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूंछे जाते हैं । इसलिए विद्यार्थी भी इसको पाठ्यकर्म का ही प्रश्न मान कर हल करें ।
सुशील दीक्षित
2 टिप्पणियाँ:
उतनी ही जितनी राजनीती में ईमानदारी या न्यायपालिका में सच की.
पहली बार 1/3 निकालने पर 2/3 दूध बचा फ़िर 1/3 निकालने पर 2/3 का 2/3 यानी 4/9 दूध बचा । फ़िर 1/3 निकालने पर 4/9 का 2/3 यानि की 8/27 बचा
तो 54 का 8/27 = (54 x8)/27 = 16
बस यही उत्तर हुआ।
सुशील
एक टिप्पणी भेजें