शनिवार, 17 जनवरी 2009

प्रश्न संख्या ७

प्रश्न :- एक चोर २ बजे एक कार को चोरी करके ६० किमी/घं की गति से भागता है । चोरी का पता चलते ही ३ बजे पुलिस ८० किमी/घं की गति से पीछा करना शुरू करती है । पुलिस कितने बजे चोर को पकड़ लेगी ?

उत्तर :- पुलिस ने १ घं बाद पीछा शुरू किया तब तक चोर ६० किमी भाग चुका था । अब पुलिस इस दूरी को ८०-६० = २० किमी /घं की सापेक्ष गति से ३ घं में पूरा कर लेगी । इसलिए पुलिस चोर को
३ + ३ = ६ बजे पकड़ लेगी
चोर का पीछा शुरू करने का समय + घंटे = ६ बजे पकड़ लेगी ।

यह प्रश्न एकदम सरल है परन्तु प्रतियोगी परीक्षाओं में कभी कभी पूछा जाता है ।

सुशील दीक्षित

5 टिप्पणियाँ:

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

वाह, आपने तो गणित को खेल बना दिया।

वैसे पुलिस कहां की है ?

विजय गौड़ ने कहा…

अब समझ आया पुलिस वाले आखिर कैसे पकडते हैं चोरों को। बढिया तरीका है आपका समझाने का। मजा आ रहा है।

Computer World ने कहा…

आपके इस ब्‍लॉग के लिए कोटि कोटि धन्‍यवाद कि मैं अब गणित का बाप बन जाउंगा। आगे और भी कार्य आपको इसमें करना है। इसलिए मैं तो इसका फैन हो गया और आपका भी।

Unknown ने कहा…

woh apne to mera chor police ka concept clear kr diya

प्रमोद रावते ने कहा…

शायद इसीलिये महाराष्ट्र गृह मंत्रालय ने अपने पुलीस को पल्सर १५० सी.सी. की बाईक दि है. यदी चोर पुराणी हिरो होंडा से चोरी करके भाग रहा होगा जिसकी अधिकतम गती ९० किमी.प्रति घंटा है तो पुलीस १२० किमी प्रति घंटा वाली अपनी पल्सर से उस चोर को पक्का पकड लेगा. लेकिन क्या हो अगर चोर पल्सर बाईक का इस्तेमाल करे????

एक टिप्पणी भेजें