यदि आपने इस पोस्ट से पहले बताई गई विधि को ठीक से समझ लिया है तो नीचे दिए गए प्रश्न को ख़ुद हल करे लेकिन पेन का उपयोग न करें ।
प्रश्न :- एक नाव नदी की धारा की दिशा में १ किमी की दूरी ६ मिनट में तय कर लेती है और धारा के विपरीत दिशा में १ किमी की दूरी १० मिनट में हल करती है । नाव का स्थिर जल में वेग क्या है ?
सुशील दीक्षित
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें