बुधवार, 14 जनवरी 2009

औसत पर एक नए तरह का प्रश्न

प्रश्न :- एक व्यक्ति वर्ष के पहले ७ महीने में १२० रुपये प्रतिमाह खर्च करता है और अगले ५ माह प्रति माह १५० रुपये खर्च करता है । यदि वह वर्ष के अंत में २१० रुपये बचाता है तो उसका मासिक वेतन क्या है ?

हल का मौखिक तरीका :- अगर वह पूरे वर्ष १२० प्रतिमाह ही खर्च करता रहता तो शेष ५ महीने १५० रुपये (३० X ५) और बचाता . तो कुल बचत होती १५०+२१०=३६० रुपये यानि की एक माह में ३० रुपये (३६०/१२) और होती । बस ३० +१२० (जो आधार माना था ) = १५० रुपये उसका मासिक वेतन हुआ ।

क्या कहीं कलम चलाना पड़ा ?

सुशील दीक्षित

4 टिप्पणियाँ:

Unknown ने कहा…

bhut acchi h yh website

Unknown ने कहा…

bahut acchi

सुशील दीक्षित ने कहा…

I have started a new website to teach quantitative aptitude which include Powerpoint Presentation alongwith audio.
Website URL is http://objectivemaths.com/
I have uploaded one demo lecture there.
Please send your feedback.

सुशील दीक्षित ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

एक टिप्पणी भेजें