बुधवार, 14 जनवरी 2009

औसत प्रश्न सं २

प्रश्न :- एक क्रिकेट खिलाड़ी अपनी १७ वी पारी में ८५ रन बनाता है जिससे उसका औसत ३ बढ़ जाता है । उसका १७ पारी के बाद औसत क्या होगा ।

हल का मौखिक तरीका :- कितना बढ़ा १७ x ३ = ५१ इसके मतलब पहले(१६ पारी के अंत में ) औसत था ३४ (८५-५१) अब हो गया ३४ + ३ =३७ । यही उत्तर हुआ ।

सुशील दीक्षित

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें