बुधवार, 14 जनवरी 2009

प्रश्न औसत -१

प्रश्न :- एक क्लास में कुल ४० लडके और लड़कियों की औसत आयु १५ वर्ष है । यदि कुल २४ लड़कियों की औसत आयु १४ वर्ष है तो लड़को की औसत आयु क्या होगी ?

हल का मौखिक तरीका :- अगर लड़को की औसत आयु भी १४ वर्ष होती तो सभी की औसत आयु में कोई भी बढोत्तरी नही होती । कितना बढ़ा ४० ( १ X ४० ) इसी को १६ लड़कों में बात दे यानी की २.५ वर्ष । तो उत्तर हुआ १४ + २.५ = १६.५ वर्ष (लड़को की औसत आयु )

यही उत्तर हुआ ।

सुशील दीक्षित

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें