पाइप और टंकी
प्रश्न सं ३ :- एक टंकी को भरने में पहले पाइप को २ घंटे और दूसरे पाइप को ४ घंटे लगते हैं तथा टंकी में एक छेद होने के कारण ६ घंटे में वह पूरी खाली हो जाती है । अब दोनों पाइप एक साथ चालू होने पर उस टंकी को कितने देर में भर देंगे ?
मौखिक हल का तरीका :- १२ घंटे में पहला पाइप टंकी को ६ बार और दूसरा ३ बार भर देगा और छेद टंकी को २ बार खाली कर देगा । इसलिए १२ घंटे में टंकी ७ बार भर जायेगी । इसलिए एक बार भरने में लगेगा १२/७ घंटे । यही उत्तर हुआ ।
नोट :- १२ LCM है ६,३ और २ का .
सुशील दीक्षित
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें