समय और कार्य प्रश्न सं १
यदि राम और श्याम मिलकर किसी कार्य को ८ दिन में पूरा कर लेते है और राम अकेले उस कार्य को २४ दिन में कर लेता है । बताईये श्याम इसी कार्य को कितने दिन में अकेले पूरा कर लेगा ?
मौखिक हल का तरीका :- अब यहाँ पर सोंचे की यदि दोनों मिलकर इसी कार्य को २४ दिन करे तो वह इस कार्य को ३ बार कर लेंगे (क्योंकि प्रश्ननुसार - एक बार कार्य को वह ८ दिन में पूरा कर लेते है ) इसमे राम ने केवल एक बार ही कार्य को पूरा किया है (क्योंकि वह २४ दिन में एक बार ही कर सकता है प्रश्न ही कह रहा है ) शेष दो बार राम ने ही किया होगा . चूंकि २४ दिन में श्याम ने २ बार कार्य किया तो एक बार वह १२ दिन में कर लेगा । यही उत्तर हुआ ।
सुशील दीक्षित
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें