शुक्रवार, 16 जनवरी 2009

सापेक्ष गति प्रश्न सं २

प्रश्न सं २ :- २८० मी लम्बी एक ट्रेन ४० किमी /घं की गति से १२० मीटर लंबे एक पुल को पार करने में कितना समय लेगी ?

मौखिक हल का तरीका :- ट्रेन कुल दूरी तय करेगी ४०० मी ( २८० + १२०) । या तो आप मन में जोड़ ही लेंगे । अब आगे बढे इसको भाग दे दे गति से । गति कितनी है ४० किमी /घं । मी / से के लिए ४० में ५ /१८ से गुना कर तो या भी मन ही मन जान सकते हैं की या २००/ १८ हो गया इससे ४०० में भाग दे । ४०० कट गया २०० से २ आया और २ में १८ से गुना तो उत्तर हो गया ३६ सेकंड ।

है न पूर्णतया मौखिक

सुशील दीक्षित

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें