शुक्रवार, 16 जनवरी 2009

समय और गति प्रश्न सं ३

प्रश्न सं ३ सं :- १५० मी तथा ५० मी लम्बी दो ट्रेन एक दूसरे के समानांतर एक ही दिशा में क्रमशः ३५ किमी /घं और ३० किमी /घं की गति से चलती हुई एक दूसरे को को कितने समय में पार कर लेगी ?

हल का मौखिक तरीका :- पहले ही बताया जा चुका है की इस स्थिति में कुल दूरी होगी १५० + ५० = २०० मी और गति होगी ३५ -३० = ५ किमी /घं (क्योंकि वह एक ही दिशा में चल रही हैं ) । ५ किमी /घं होगा ५ गुने ५ /१८ मी / से । इस प्रकार इससे दूरी में जब भाग देंगे तो २५ से २०० कट जायेगा ८ बार और ८ में १८ का गुना = १४४ सेकंड

यही उत्तर हुआ ।


सुशील दीक्षित

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें