एक इनामी सवाल
आज रविवार का पूरा मजा ही ले लिया जाए । चलिए एक सवाल आपके सामने रखते है ।एक बार तीन दोस्त एक होटल जाते हैं । खाने का बिल २५ रुपये आया । तीनों ने १० -१० का एक एक नोट वेटर को दे दिया । वेटर २५ रुपये बिल जमा करके आया तो उसके पास ५ रुपये बचे थे । लड़कों के निर्देशानुसार उसने २ रुपये टिप के रख लिए और १ -१ रूपया तीनो लड़कों को दे दिया।
अब लडके लौटते समय जब हिसाब कुछ इस तरह से करते हैं ।
तीनों ने दिए १० -१० रुपये और वापस मिले १ -१ रुपये । तो प्रत्येक ने खर्च किए ९-९ रुपये । और २ रुपये टिप दी ।
तो टोटल हुआ ९ x ३=२७ +२ =२९
एक रूपया कहाँ गया ।
यही है इनामी सवाल।
जब मैं छोटा तो हम लोग इन्ही तरह के कई सवालों को आपस में पूछते थे । अब भी कुछ याद हैं । उन्ही में से एक है ।
सुशील दीक्षित
अब लडके लौटते समय जब हिसाब कुछ इस तरह से करते हैं ।
तीनों ने दिए १० -१० रुपये और वापस मिले १ -१ रुपये । तो प्रत्येक ने खर्च किए ९-९ रुपये । और २ रुपये टिप दी ।
तो टोटल हुआ ९ x ३=२७ +२ =२९
एक रूपया कहाँ गया ।
यही है इनामी सवाल।
जब मैं छोटा तो हम लोग इन्ही तरह के कई सवालों को आपस में पूछते थे । अब भी कुछ याद हैं । उन्ही में से एक है ।
सुशील दीक्षित
5 टिप्पणियाँ:
एक रुपया सवाल पूछने वाला खा गया।
बड़े भाई खर्च किए रुपयों में ही तो टिप शामिल थी। उस में टिप दुबारा जोड़ दी। जबकि उस में वापस मिले रुपए ही जोड़ने थे।
यह लिख कर पूछने का नहीं मौखिक पूछ कर बनाने का सवाल है।
ये लिख कर पूंछने वाला सवाल नही है दोस्त ......आप भी ना कमल करते हैं बंधू
दिनेश जी , मैंने तो पहले ही लिख दिया था की इस तरह के प्रश्न जब हम छोटे थे तब पुछा करते थे ।
Guruji ....iska jawab kab milega..jab se sawal dekha hai tab se apna maatha hi khuja raha hoon...ab jawab de dein...
Yeh sawal jitna kathin dikhta hai utna hi asan hai... Asal mein sawal puchhne mein hi shrota ko gumrah kiya jata hai.
Seedha hisaab hai-- Kharch kiye gaye rupaye = 9x3= 27.
Hotel ka bill = 25.
Tip=2.
Total bill = 25+2= 27.= Kharch kiye gaye rupaye.
Waastav mein bache hue paise mein tip ko jod kar gumrah kiya ja raha hai, jabki kharch kiye gaye rupaye mein hi to tip bhi shamil hai..
एक टिप्पणी भेजें