गुरुवार, 8 जनवरी 2009

हानि व लाभ प्रश्न सं ३

प्रश्न सं :- एक फल विक्रेता रुपये के २० केले खरीदता है और रुपये में २५ केले बेच देता है उस विक्रेता को लाभ या हानि और कितने प्रतिशत ?

हल का तरीका :- ऐसे मामलों में रुपये को बराबर करके प्रश्न को हल करना शुरू करें । यहाँ पर यह न सोंचे कि ३ और ४ रुपये हैं बल्कि यह सोंचे कि इनका LCM (लघुत्तम समापवर्तक ) क्या है और उसी को आधार मान कर हल शुरू कर दे । जैसे यहाँ ३ और ४ का लसप १२ है । तो सोंचे के १२ (हिंट :- ३ का ४ गुना ) में वह लेता है ८० केले (हिंट :- २० का चार गुना ) और १२ में बेचता है ७५ केले अतः उसने ७५ बेचने पर ५ केले बचा लिए तो प्रोफिट प्रतिशत हुआ
लाभ = (५/७५)x १०० = १०० /१५ = ६ सही २/३

एक बार इस प्रकार हल करना शुरू करेंगे तो सारे प्रश्न इतनी ही आसानी से हल हो जायेंगे ।


सुशील दीक्षित

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें