लाभ और हानि
प्रश्न सं ४ :- एक दूकानदार सेब क्रय मूल्य (२० रुपये प्रति किलोग्राम) पर बेचता है परन्तु तौलने के लिए एक किलो की जगह केवल ८०० ग्राम के बाट का इस्तेमाल करता है । उसको कितने प्रतिशत का लाभ होता है ?
हल का तरीका :- यहाँ पर क्रय मूल्य का कोई महत्त्व नही है क्योंकि दूकानदार उसी मूल्य पर बिक्री भी कर देता है । केवल घटतौली के कारण उसे लाभ मिल रहा है। इसलिए यह बहुत ही सरल है । २०० ग्राम की बचत अर्थात लाभ है ८०० ग्राम की सेल पर अतः लाभ का प्रतिशत हुआ २५ %
क्योकि
लाभ = (२००/८००)x १०० = २५ %
सुशील दीक्षित
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें