शुक्रवार, 9 जनवरी 2009

लाभ और हानि प्रश्न सं ४

लाभ और हानि
प्रश्न सं :- एक दूकानदार सेब क्रय मूल्य (२० रुपये प्रति किलोग्राम) पर बेचता है परन्तु तौलने के लिए एक किलो की जगह केवल ८०० ग्राम के बाट का इस्तेमाल करता है उसको कितने प्रतिशत का लाभ होता है ?

हल का तरीका :- यहाँ पर क्रय मूल्य का कोई महत्त्व नही है क्योंकि दूकानदार उसी मूल्य पर बिक्री भी कर देता है । केवल घटतौली के कारण उसे लाभ मिल रहा है। इसलिए यह बहुत ही सरल है । २०० ग्राम की बचत अर्थात लाभ है ८०० ग्राम की सेल पर अतः लाभ का प्रतिशत हुआ २५ %
क्योकि

लाभ = (२००/८००)x १०० = २५ %

सुशील दीक्षित

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें