सोमवार, 19 जनवरी 2009

मिश्रण पर एक और तरह का प्रश्न

प्रश्न :- १०० बच्चो के बीच ८५ रूपए रुपये इस प्रकार से बाटना है की हर लड़की को रुपये और हल लडके को ५० पैसे मिलेलड़को की संख्या बताईये ?

हल का तरीका :-
यदि सभी लड़कियां होती तो १०० रुपये होने चाहिए
जब की ८५ रुपये में ही काम चल गया ।
कितना कम है? १५ रुपये ।
क्यों कम है ? क्योंकि लड़को को १००-५०=५० पैसे कम मिले ।
कितने लड़के हुए ? १५०० / ५० =३० लड़के

नोट :- यहाँ पर एक और बात का ध्यान रखे तो एक स्टेप कम पड़ेगा। जो निकालना हो उसका छोड़कर दूसरे को मानो । जैसे मुझे लड़के निकलने थे तो मैने सभी लड़कियां मान ली । इसी तरह पिछले प्रश्न में मैने मोर निकाले तो सभी खरगोश मान लिए ।

सुशील दीक्षित

1 टिप्पणियाँ:

सुशील दीक्षित ने कहा…

मैं यह लिखना भूल गया की इसे मिश्रण विधि से भी हल कर सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें