समय और दूरी
चलिए अगले विषय समय और दूरी पर चलते है । इस सम्बन्ध में कुछ बेसिक बातों पर पहले चर्चा करके आगे बढ़ेंगे । जैसा की आप सभी जानते हैं की
गति = दूरी / समय
अर्थात यदि कोई कार समान गति से १२० किमी जाने में ४ घंटे का समय लेती है तो
उसकी गति होगी = १२०/४ = ३० किमी /घंटे
इसका मतलब है कि अगर हमें गति, दूरी और समय में से कोई दो आंकडे पता हो तो तीसरी चीज़ हमें पता चल जायेगी ।
कुछ व्यवहारिक बातें
अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में ऐसे प्रश्न पूंचे जाते हैं जिसमे प्रश्न तो किमी और घंटे में होता है और उत्तर मीटर और सेकंड में पूंछा जाता है । इसलिए इस मान को एक बार मन में बैठा लीजिये ताकि इसकी गणना में समय न नष्ट करना पड़े ।
१८ किमी /घंटे = ५ मीटर / सेकंड होता है
या १ किमी /घंटे = ५/१८ मीटर /सेकंड होता है ।
इस मान को सदैव याद रखें । इसको आप गणना करके देख सकते है कि यह सही है कि नही
१८ किमी /घंटे = (१८ X १०००)/ ३६०० मीटर / सेकंड ( १ किमी = १००० मीटर और १ घटे = ३६०० सेकंड )
= १०००/२००
= ५ मीटर / सेकंड
अब अगले पोस्ट से हम प्रश्नों पर चर्चा शुरू करेंगे ।
सुशील दीक्षित
1 टिप्पणियाँ:
गति दूरी व समय
दूरी को समय से भाग दे गुरु गति पावे ।
गति समय का गुणा शीघ्र दूरी आ जावे॥ -मेमोरी गुरू
Call memory Guru +919984420572
एक टिप्पणी भेजें