यदि कोई कार आधी दूरी x किमी / घं और बाकी की आधी दूरी y किमी / घं से तय करती है तो उसकी औसत गति के लिए सीधे नीचे दिए गए सूत्र को लगाए ।
औसत गति (average speed ) = 2xy/(x+y)
सुशील दीक्षित
मैंने इस ब्लॉग को उन विद्यार्थियों के लिए बनाया है जो कर्मचारी चयन आयोग या बैंकिंग प्रतियोगिताएं में चयन के लिए तयारी कर रहे है । इस ब्लॉग पर उन्हें Quantitative Aptitude प्रश्न पत्र के प्रश्नों को हल करने के ऐसे लाजवाब तरीके बताने व समझाने की कोशिश करूंगा । एक बात सदा के लिए नोट कर ले की आपको इतने सरल तरीके से यहाँ पर गणित सिखाई जायगी कि आपको पेन का इस्तमाल एकदम नही करना है ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें