पाइप और टंकी
प्रश्न सं ४ :- एक नल एक टंकी को १२ मिनट में और दूसरा १५ मिनट में भर देता है और एक छेद के कारण कुछ पानी बह जाता है । अगर दोनों पाइप को एक साथ टंकी भरने में लगते हैं २० मिनट तो छेद के कारण भरी हुई टंकी कितने देर में खाली हो जायेगी ?
मौखिक हल का तरीका :- ६० मिनट में पहला नल ५ बार और दूसरा नल ४ बार भर देगा अतः ६० मिनट में ९ बार टंकी भर जानी चाहिए लेकिन वह ३ बार भरी (छेद के कारण ) । अतः ६ बार छेद ने खाली कर दी । इसलिए एक बार खाली करने में उसे समय लगेगा १० मिनट । और यही उत्तर हुआ ।
सुशील दीक्षित
1 टिप्पणियाँ:
सुशील जी कृपया लिपिकीय परीक्षाओं हेतु रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी प्रश्नपत्रों की तैयारी हेतु भी सामग्री पोस्ट करें तो गागर में सागर हो जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें