मंगलवार, 27 जनवरी 2009

सरल गुणा (ध्यान देने योग्य बात )

सरल विधि से गुणा करना :-
मैं यह सोच रहा था कि यह समस्या जब सामने लायी जाए तब ही इसपर चर्चा करून । लेकिन मैं इसपर चर्चा करके इसको विधि को समाप्त करके आगे बढ़ना चाहता हूँ।



इसको भी उसी विधि से ही हल करना है । बस दो बातें ध्यान देने की हैं इनको लाल रंग से दिखाया गया है ।
१- 95 में 100 घटाए यह हुआ -5 और इसको 95 के ऊपर लिख दे ।78 में से 100 घटाए और यह हुआ -22 इसको 78 के ऊपर लिख दे ।-22 और -5 का गुणा 110 हुआ इसका केवल दो अंक ही लिखना है यानी कि 10 लिखे और 1 को हासिल ले ।
२- दूसरे स्टेप में 78 में 5 घटाए और हासिल जोड़ दे । 78-5=73 + 1 = 74 इसको बाए तरफ़ लिख दे ।
यानी कि इसको हल करने का तरीका भी वही बस अन्तर इतना है कि 2 अंको तक ही गुणनफल लिखना है और शेष को हासिल में लेकर दूसरे स्टेप में इस्तेमाल करना है।

अगली पोस्ट में हम 105 में 93 का गुणा सीखेंगे ।

सुशील दीक्षित

2 टिप्पणियाँ:

seema gupta ने कहा…

बहुत सरल तरीका आज पहली बार ही देखा ....

Regards

Rizzi ने कहा…

I am in my final year of my engineering and so 'coz of less time was looking for a quick quantitative aptitude preparation course for CAT 2012 exam. I heard much of Prof. Ravi Handa and so after searching for him found his online preparation course at http://www.wiziq.com/course/5553-speed-calculations-shortcuts-tricks-for-cat-competitive-exams

But before enrolling for this course I want friends your expert guidance. So please review this online course for me.

Thanks !

एक टिप्पणी भेजें