बुधवार, 7 जनवरी 2009

प्रतिशत प्रश्न सं ४

प्रतिशत प्रश्न :- एक विद्यार्थी परीक्षा में ३० प्रतिशत अंक पाता है और वह ३० नम्बरों से फेल हो जाता हैएक अन्य विद्यार्थी ४० % अंक पाता है और वह ३० नम्बरों से पास हो जाता है तो अधिकतम अंक बताएं

हल का तरीका :- दोनों विद्यार्थियों के अंको के प्रतिशत में अन्तर है ४०-३०=१० % का और दोनों के अंको में अन्तर है ३०+३०= ६० क्योंकि एक को पास मार्क्स से ३० अंक कम मिले और दूसरे को पास मार्क्स से ३० अंक अधिक मिले । अतः १० % के बराबर अंक हैं ६० तो १०० % अंक होंगे ६०० यही उत्तर है ।


सुशील दीक्षित

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें