प्रश्न सं २ :- एक रुपये में ११ आम बेचने पर दूकानदार को १० प्रतिशत की हानि होती है वह प्रति रुपये कितने आम बेंचे कि उसे १० % का लाभ हो ?
हल का तरीका :-जैसा कि मैंने इस पाठ के शुरू में ही बता दिया था कि हानि और लाभ के प्रश्नों को हल करने में हानि व लाभ क्रय मूल्य पर ही निकालते है । अत इसको दयां में रखकर प्रश्न पढ़ते ही हल करना शुरू कर दे।
नोट :- इस बार मैं अपने हल करने के तरीके को इस तरह से दर्शाता हूँ कि प्रश्न के जिस रंग के भाग को पढ़ते ही आप के मन में जितना हल आ जाना चाहिए उतना हल में भी फॉण्ट का रंग भी मैं वही प्रयोग किया करूंगा जैसा रंग प्रश्न का होगा । यह अब सदैव के लिए ऐसा ही होगा ।
अब हल पर आते हैं ।
एक आप का विक्रय मूल्य १/११ रुपये
यह है क्रय मूल्य का ९० %
वांछित विक्रय मूल्य = (१ / ११ ) x (११०/ ९०) = १/९ यानी कि उसे एक रुपये में ९ आम बेचने चाहिए १० प्रतिशत का लाभ पाने के लिए ।
सुशील दीक्षित
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें