रविवार, 26 अगस्त 2012

question from email.


I have received this question on my email. Please put a solution.

प्रश्‍न - मै एक किताब का 3/8 भाग पहले दिन और बची हुई किताब का 4/5 भाग दूसरे दिन पढता हूं अब किताब में 30 पन्‍ने बचते हैं बताओ किताब में कुल कितने पन्‍ने थे 

हमको पुस्‍तक से निम्‍न हल मिला -

माना कि किताब में 1 पन्‍ना था
पहले दिन का पढा हुआ भाग = 1x3/8=3/8
शेष = 1-3/8=5/8
दूसरे दिन पढा हुआ भाग =4/5x5/8=1/2
बिना पढा हुआ भाग = 1-(1/2+3/8)
=1-(4+3/8)
=1-7/8=1/8
जब 1/8 भाग पन्‍ने शेष हैं तो कुल पन्‍ने = 1
तो जब 30 पन्‍ने शेष हैं तो कुल पन्‍ने = 30*8/1
=240

सर जी मुझे ये समझ में नहीं आया कि रेखांकित स्‍थान में गुणा क्‍यों किया गया 

मेरे हिसाब से तो 1-3/8 होना था

या कोई और बेहतर तरिका हो सके तो समझाईयेगा जरूर मैअपने बच्‍चों को प्रतियोगी परिक्षा की तैयारी कराता हुं 

उत्‍तर की प्रतिक्षा में

Regards

Sudhir Kumar Pandey

2 टिप्पणियाँ:

super-bazar ने कहा…

Sushil ji

Sadar Samman

Uttar Ki pratoksha hai .....

Sudhir Pandey

सुशील दीक्षित ने कहा…

मैं व्यस्तता के कारण उत्तर नहीं दे पाया और भी प्रश्न इमेल में है पर देखता हूँ उनको. आज ही मैं आयकर विभाग की एक रेड से लौटा हूँ.
देखो उलटा चलो 4/5 तो पढ़ चुके तो कितने बचे 1/5 वह है 30 तो कुल हुआ 30 x 5/1=150 यह 150 क्या हैं. यह हैं 5/8 क्योंकि 3/8 पढ़ चुके थे तो कुल हुए 150 x 8/5 पढ़ चुके तो कुल हुए
150 x 8/5=240 ठीक है
न समझ में आया हो तो एक दो बार समझ लो फिर मेरे नंबर पर फोन करना .
07599101118

एक टिप्पणी भेजें