शुक्रवार, 9 जनवरी 2009

लाभ व हानि प्रश्न सं ८

लाभ व हानि

प्रश्न सं :- एक दूकानदार ने दो घडियां ४८० रुपये में ख़रीदी और एक को १५ % के हानि पर और दूसरे को १९ प्रतिशत के लाभ पर बेचादोनों का विक्रय मूल्य समान हो तो दोनों के क्रय मूल्य बताओ ?

हल का मौखिक तरीका :- देखिये एक को १५ % हानि पर यानि की क्रय मूल्य के ८५ % पर दूसरे को १९ % लाभ पर यानी की क्रय मूल्य के ११९ % पर बेचा गया है अतः दोनों क्रय मूल्य में अनुपात हुआ ११९:८५ का ( यहाँ ध्यान देने की बात है दोनों के अनुपात बदल जायेगे इस स्टेप को नीच नोट में देखिये इसके बाद सदैव के लिए मन में बैठा लीजिये ) अर्थात : का क्योंकि दोनों का विक्रय मूल्य समान हैबस अब क्या रह गया पहला क्रय मूल्य हुआ ४८० का /१२ = २८० और दूसरे का शेष २०० रुपये


नोट :- ८५ क /१०० = ११९ ख /१००
क / ख = ११९ / ८५

सुशील दीक्षित

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें