मंगलवार, 20 जनवरी 2009

आपका हाथ है नेचुरल केलकुलेटर

आप का हाथ है नेचुरल केलकुलेटर

आपके हाथ में भगवान् ने केलकुलेटर पहले ही बना रखा है ।चलिए देखिये यह कैसे काम करता है ।यह ९ के गुने के लिए है ।उदाहरण के लिए आप को ९ में ७ का गुना करना है तो नीचे दिए गए चित्र के अनुसार उँगलियों पर नम्बर लिख ले ।अब चूंकि ७ से गुना करना है तो ७ वी ऊँगली को पकड़ ले ।इसके पहले जितनी ऊँगली है वह दहाई का अंक हो गया । यहाँ पर ६ उँगलियाँ उसके पहले है इसलिए ६ लिख दे ।इस ऊँगली के बाद जितनी उंगलिया है उनको बाद में लिख दे ।७ वी के बाद बची ३ उंगलिया इसलिए ३ लिख दे बस हो गुना = ६३
इसी प्रकार मान लीजिये ९ में ८ का गुना करना है तो ८ वी ऊँगली पकड़ ले उसके पहले की ऊँगली का नम्बर यानी ७ हो गया दहाई का अंक और बाद में यानि की दूसरी तरफ़ बची २ ऊँगली । यह हो गया इकाई का अंक और गुना हो गया ।
७२

है न आप के हाथ में कैलकुलेटर

सुशील दीक्षित

2 टिप्पणियाँ:

संगीता पुरी ने कहा…

यह कैसा कलकुलेटर है....सिर्फ 9 से ही गुणे करता है....फिर भी जानकारी के लिए शुक्रिया।

शरद कोकास ने कहा…

बस .. इतना ही

एक टिप्पणी भेजें