हानि और लाभ
प्रश्न सं ६ :- एक व्यापारी अपने माल की विक्रय मूल्य को क्रय मूल्य के २० % ऊपर तय करता है परन्तु बिक्री बढ़ने के लिए इस विक्रय मूल्य पर १० % की छुट देता है । उसके लाभ का प्रतिशत क्या है ?
हल का तरीका :- इसको आप कई तरीके से सोंच कर हल कर सकते हैं ।
१- वह १० प्रतिशत की छूट १२० प्रतिशत पर देता है जो १२ % हुई तो शेष लाभ ८ प्रतिशत बच्चा ( १२० -१२ =१०८) और यही ८ % ही उत्तर हुआ।
२ - १० प्रतिशत तो छुट हुई ही और बढे हुए २० का दस प्रतिशत यानि की २ % की अतिरिक्त छुट हुई जो १२ हो गई बचा लाभ २० - १२ = ८ % (उत्तर )
३- जिनको अभी यह शोर्टकट न समझ में आ रहा हो वह १०० को क्रय मूल्य मान कर मन ही मन गणना करे । क्रय मूल्य १०० विक्रय मूल्य १२० इस पर छुट १० % जो १२ हुई । अतः लाभ हुआ १२० -१२ =१०८ अर्थात १०० पर ८ तो
८ % ही उत्तर हुआ ।
सुशील दीक्षित
1 टिप्पणियाँ:
वाह मजा आगया व्यवहारिक गणित सिखाने वाला बडे दिनों बाद कोई मिला... यूपी में कक्षा ५ तक व्यवहारिक गणित का सब्जैक्ट होता था... आपके प्रयास का स्वागत और आपको बधाई
एक टिप्पणी भेजें