सोमवार, 26 जनवरी 2009

सरल गणित - पार्ट १

यदि आपको ऐसी दो संख्याओं का गुणा करना है जो 100 के करीब हैं जैसे आपको 94 और 97 का गुणा करना है तो 94 के ऊपर 94 में से 100 घटाकर यानि की -6 लिखे और 97 के ऊपर इसमे से 100 घटाकर यानी की -3 लिख दे । अब इन दोनों का गुणा करके यानी 18 उत्तर में लिखे यह इकाई और दहाई का अंक हो गया । इसके बाद 97 में या तो 6 घटा दे या फ़िर 94 में से 3 घटा दे । दोनो का उत्तर एक ही आएगा यानि 91 यह आप 18 के पहले लिख दे बस यही गुणनफल हो गया दोनों संख्याओं का

इसको नीचे चित्र के माध्यम से सिखाया गया है सुशील दीक्षित

4 टिप्पणियाँ:

संगीता पुरी ने कहा…

लग रहा है , यह नियम सिर्फ 91 से 99 तक के दोनो अंको के गुणनफल में काम आएगा......गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

Vivek Gupta ने कहा…

शानदार | आप को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं !!

राज भाटिय़ा ने कहा…

आप को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं !!

सुशील दीक्षित ने कहा…

आदरणीय संगीता जी ,

ऐसा नही है आप किसी भी अंक के लिए कोशिश करके देखे ।

सुशील दीक्षित

एक टिप्पणी भेजें