बुधवार, 21 जनवरी 2009

गुणा करने का आसान तरीका

आज चलिए गुणा करने का आसान तरीका सीखते हैं । क्या आप नीचे दिए गए गुणा को सीधे एक लाइन में हल कर सकते हैं
७४३
५६९
४२२६६७

ठीक इसी तरह आप भी एक लाइन में हल कर सकते हैं । इसके लिए पहले २ अंको का गुणा सीखते हैं
विधि को नीचे तीन स्टेप में बताया गया है

























6 3
5 9



7

पहले आप इकाई के दो अंको का


गुणा करके लिखे और हासिल हो हासिल अलग
लिख ले जैसे इस उदाहरण में
9 का 3 से गुणा करके 7 लिख कर
2 हासिल ले ले



















6 3
5 9


1 7


फ़िर आप diagonal गुणा करे और उन दोनों का
गुणा और हासिल टोटल करके अंक लिख
ले व हासिल अलग लिख ले पहले आप इकाई के दो अंको का
गुणा करके लिखे और हासिल
6 x 9 = 54 और 5 x 3 =15 इन दोनों का योग =69 + हासिल
2 =71 का 1 लिखे
और हासिल 7 हो गया



















6
3
5 9
3 7 1 7


अब अंत की दोनों संख्याओं का
गुणा करके हासिल जोड़ कर लिख दे जैसे इस
उदाहरण में 6 x 5 =
30 और 7 हासिल के कुल 37 लिख दे बस हल हो गया ।


किसी तरह की दिक्कत पर आप tippani के maadhyam से चर्चा कर सकते हैं

सुशील दीक्षित

7 टिप्पणियाँ:

Vinay ने कहा…

aap ke blog par aakar har baar kuchh naya seekhane ko milata hai, ya puraanee baatein yaad aa jati hain, jo bhee hai bahut achchha hai


---आपका हार्दिक स्वागत है
चाँद, बादल और शाम

एस. बी. सिंह ने कहा…

अच्छा काम कर रहे हो। शुभकामनाएं

PRINCIPAL HPS SR SEC SCHOOL ने कहा…

७४३
५६९
४२२६६७

CHECK THIS MULTIPLICATION AND RECTIFY

बेनामी ने कहा…

Sir mujhe percent nikalne ka koi aasan tarika batayen

बेनामी ने कहा…

Iska answer 37 kaise aaya.

Unknown ने कहा…

सर तीन संख्याओँ का गुणा करके बतायेँ

Unknown ने कहा…

सर तीन संख्याओँ का गुणा करके बतायेँ

एक टिप्पणी भेजें